विधायक प्रतिनिधि की मौजूदगी में नगर पालिका बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन, उपस्थित दस सभासदों नें बिजली, पानी, सड़क आदि से सम्बंधित प्रस्ताव सदन के पटल पर रखें।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को पालिका सभागार में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार की उपस्थिति, चेयरमेन विपिन कुमार की अध्यक्षता व अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के संचालन में पालिका बोर्ड की मैराथन बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के आय-व्यय की पुष्टि की गयी एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया।
पालिका बोर्ड की बैठक में नगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था हेतु 200 नये विद्युत पोल लगाये जाने, नेहरू पार्क में लगे जिम उपकरण, झूले, आई लव यू टनकपुर, फव्वारे आदि की रिपेयरिंग कराये जाने, नेहरू पार्क में गार्डनिंग कर सुंदर फूल लगाये जानें, नगर क्षेत्र के क्षतिग्रस्त शौचालयों की रिपेयरिंग और साफ-सफाई कराये जाने, शास्त्री चौक से रेलवे एरिया तक दोनों ओर इण्टरलॉक टाईल्स व नालियों का निर्माण किये जाने,
मछली गली के पास सोलर हैण्डपंप लगाये जाने, वार्ड नं0 5 में समस्त क्षतिग्रस्त टाईल्स, नालियां, चैम्बर एवं बारात घर के सामने सोलर नल ठीक कराये जाने, नगर पालिका के कर्मचारियों के लिए 40 रिक्शा ठेली, सफाई उपकरण फौड़ी, पंजी, ग्लब्स, मास्क आदि क्रय किये जानें, अम्बेडकर पार्क में वॉल पेटिंग कर महापुरूषों की फोटो एवं संदेश के साथ सम्पूर्ण पार्क की पेटिंग कार्य कराने जाने, वार्ड नं० 8 एवं सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में खुली नालियों की तलीझाड़ सफाई एवं समस्त क्षतिग्रस्त जालो को ठीक कराये जाने के साथ हीं टाईल्स लगाये जाने, नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराये जाने, वार्ड नं0 9 में क्षतिग्रस्त टाईल्स का पुनः निर्माण, सी०सी० व अण्डर ग्राउण्ड नालियो का निर्माण कराये जाने और वार्ड नं0 10 में सी०सी० मार्ग बनाये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस दौरान सभासद दिनेश कुमार, हसीब अहमद, दिलदार अली, वकील अंसारी, वर्षा शर्मा, सब्या बाल्मीकि, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, बबीता वर्मा, शैलेन्द्र सिंह के अलावा अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चन्द और लेखा लिपिक हेमंत टण्डन मौजूद रहे।