बग्वाल मेले में 11 मिनट के पाषाण युद्ध में 125 घायलो का अस्पताल में हुआ उपचार, कई घायल अब भी रहते है मेडिकल ट्रीटमेंट से दूर।

खबर शेयर करें -

बग्वाल मेले में 11 मिनट के पाषाण युद्ध में 125 घायलो का अस्पताल में हुआ उपचार, कई घायल अब भी रहते है मेडिकल ट्रीटमेंट से दूर

देवीधुरा (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित लाखों लोगों कई उपस्थिति में विश्व प्रसिद्ध बगवाल मेले में फलो और फूलों से पाषाण युद्ध हुआ। महज 11 मिनट के पाषाण युद्ध में 125 लोग घायल हुए, जिनका देविधुरा के सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया।

डॉ देवेश चौहान मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ मंजीत सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बाराकोट के नेतृत्व में बग्वाल मेले के तहत सोमवार को बग्वाल खेलने के दौरान घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा में किया गया। इसमें चम्पावत, बाराकोट, पाटी, लोहाघाट के स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया। बग्वाल मेले में घायलों के अलावा भी दूर दराज गावों से आये रोगियों की भी अस्पताल में सुबह से ही भीड़ जुटी रही, मेले के दौरान यहां लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।

बग्वाल में घायलों को अब मौके पर इलाज के लिए डॉ देवेश चौहान मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ मंजीत सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बाराकोट के द्वारा स्वास्थ्य विभाग ने टीमें गठित की गई थी। जिससे समय से घायलों के उपचार में सहायता मिली.

Breaking News

You cannot copy content of this page