नशेड़ियों के विरुद्ध टनकपुर पुलिस की कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही, नशा करते 13 लोगों को दबोचा, रु 3250 का वसूला जुर्माना।

खबर शेयर करें -

नशेड़ियों के विरुद्ध टनकपुर पुलिस की कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही, नशा करते 13 लोगों को दबोचा, रु 3250 का वसूला जुर्माना।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को फिर से एक्शन में आयी टनकपुर पुलिस 13 नशेड़ियों पर भारी पड़ी, जिन्हें नशा करने के दौरान हिरासत में लेकर रु 3250 का जुर्माना वसूला गया। कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा नें बताया उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा, नशे के सौदागरो व नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार आगे भी कसता रहेगा।

टनकपुर पुलिस नें बताया आज गुरूवार को पुलिस कप्तान अजय गणपति के आदेश, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा व कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के निर्देशानुसार सांयकालीन पैदल गस्त पुलिस टीमो का गठन कर टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शारदा घाट, नेहरू पार्क, अम्बेडकर नगर, टैक्सी स्टैण्ड, घसियारा मण्डी, पूर्णागिरी विहार, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ चुंगी आदि क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर होटल/ढाबो की चैकिंग कर होटल /ढाबो पर शराब पिलाने व शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर आवश्यक काउंसलिंग की गयी । देर शाम तक 13 लोगों को हिरासत में लेकर 3250 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा नें बताया नशा तस्करों और नशेड़ियों के विरुद्ध उनका ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page