बनबसा पुलिस नें इनामी अपराधी को चोरी के माल सहित लोहाघाट से किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा पुलिस नें 7500 रुपये के ईनामी अपराधी को बुधवार की शाम लगभग 5 बजे लोहाघाट के रिश्तेश्वर चौराहे के नजदीक से गिरफ्तार किया हैं। जिसे न्यायालय में पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अशोक कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी वार्ड नं0-04, थाना बनबसा जनपद चम्पावत नें 09 जून 2024 को अपने घर से चार हजार रूपये की नगदी और दो जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी होनें, भरत राजगिरी पुत्र विरेगिरी निवासी धनगढ़ी उप महानगर पालिका-17, कैलाली, नेपाल नें 20 अगस्त 2024 को नेपाल मार्ग कैनाल रोड बनबसा में स्वंय का मोबाइल दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डण्डों से डरा धमकाकर लूटने और 30 जून 2024 को दीनानाथ मौर्य पुत्र जनार्दन मौर्य निवासी वार्ड नं0-4, मीना बाजार थाना बनबसा जनपद चम्पावत द्वारा मीना बाजार स्थित शिव मन्दिर से अज्ञात चोर द्वारा 04 घण्टिया, एक कलश व दानपात्र चोरी करने सम्बन्धी दी गयीं तहरीर के आधार पर थाना बनबसा में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस नें 30 अगस्त 2024 को अभि० भरत गिरी पुत्र बजरंगबली निवासी वार्ड नं0-5 बनबसा को लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। लेकिन उसका साथी 30 वर्षीय अजय वाल्मिकी उर्फ छोटू पुत्र राजेन्द्र वाल्मिकी निवासी वार्ड न0 5 मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत लगातार फरार चल रहा था, और अपनी उपस्थिति को छिपाये हुए था। जिसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ और पुलिस अधीक्षक द्वारा 7500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
पुलिस के मुताबिक काफी प्रयासों के बाद इनामी अपराधी अजय बाल्मीकि को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम नें बुधवार की शाम पांच बजे लोहाघाट के रिशेश्वर पुल के नजदीक से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस नें उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, जितेन्द्र सिंह बिष्ट, हे0का0 विजय कुमार, का0 जगदीश कन्याल, का0 ललित कुमार और कानि० चालक अनिल कुमार मौजूद रहें।