बेहतर व्यस्था – लोहाघाट में स्कूल समय के दौरान पुलिस नें सख्ती के साथ लागू की वन वे ट्रैफिक व्यवस्था, लोगों को मिल रहीं है बड़ी राहत।

खबर शेयर करें -

बेहतर व्यस्था – लोहाघाट में स्कूल समय के दौरान पुलिस नें सख्ती के साथ लागू की वन वे ट्रैफिक व्यवस्था, लोगों को मिल रहीं है बड़ी राहत।

लोहाघाट। नगर में स्कूल समय में लगने वाले जाम से निजात दिलाने तथा छात्र-छात्राओं को दुर्घटना से बचाने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर आज 6 मई से लोहाघाट नगर में स्कूल समय में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष लोहाघाट भुवन कोहली के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस ने जयंती भवन में बैरियर लगाकर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाया तथा लोगों से सहयोग की अपील की । वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से स्कूली छात्र-छात्राओं व लोगों ने राहत की सांस ली।थाना अध्यक्ष ने बताया स्कूल समय सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक तथा दोपहर 12 से 2:00 बजे के बीच लोहाघाट नगर में स्कूल बसों के साथ-साथ चौपहिया वाहनों के लिए वन वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। दो पहिया वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होंगे। इस दौरान सभी वाहन खेतीखान चौराहे से मीना बाजार होते हुए जयंती भवन की ओर निकलेंगे जयंती भवन से कोई भी वाहन मीना बाजार की ओर को नहीं आएगा। तो वही लोगों के द्वारा स्कूल समय में वन वे व्यवस्था लागू करने पर एसपी चंपावत सहित लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया तथा स्कूल समय पर हमेशा वन वे व्यवस्था लागू करने की मांग की। नई व्यवस्था लागू होने पर लोगों को जाम के झाम से निजात मिली यातायात सुचारू रहा। व्यवस्था सुचारु करने में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद सहित 112 के कर्मी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page