लोहाघाट – गुमदेश के खीड़ी गांव में शादी समारोह का भोजन खाने के बाद दर्जनों लोग हुए बीमार। डाक्टरों के दल द्वारा मौके में जाकर प्रभावित लोगो का उपचार कर उन्हें दी जा रही है राहत
लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे ग्राम पंचायत सीलिंग के खीड़ी गांव में एकाएक दर्जनों लोग विवाह भोज में शामिल होने के बाद उल्टी दस्त करने लगे। चौपाता के राजस्व निरीक्षक की सूचना पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने पुल्ला से डॉक्टर एवं एएनएम की टीम मौके में भेजी। आज उप जिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ सोनाली मंडल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने यहां 40 से अधिक प्रभावित लोगों का उपचार कर कर उन्हें राहत पहुंचाई। जबकि पांच अन्य लोग लोहाघाट के राजकीय चिकित्सालय में दाखिल है। डॉ मंडल के अनुसार पीड़ितों के तादाद वहां पांच दर्जन से अधिक हो सकती है सभी को उल्टी दस्त हो रही है। तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी खीड़ी गांव में ही मोर्चा संभाले हुए हैं तथा राहत व बचाव कार्य का समन्वय कर रहे हैं। उधर सीएमओ देवेश चौहान के अनुसार सरसरी तौर पर यह फूड प्वाइजनिंग का मामला लगता है । अलबत्ता फूड इंस्पेक्टर इसकी जांच कर रहे हैं। सीएमओ के अनुसार स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है तथा प्रभावित लोगो की बराबर देखरेख की जा रही है।