बरसाती किरोड़ा नाले का राजस्व, सिंचाई और वन विभाग के द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण कार्य हुआ प्रारम्भ, सर्वे के बाद होंगी अग्रिम कार्यवाही।

खबर शेयर करें -

बरसाती किरोड़ा नाले का राजस्व, सिंचाई और वन विभाग के द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण कार्य हुआ प्रारम्भ, सर्वे के बाद होंगी अग्रिम कार्यवाही।

टनकपुर (चम्पावत)। बाढ़ का पर्याय बने बरसाती किरोड़ा नाले का बाढ़ की रोकथाम के लिए संयुक्त रूप से सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। किरोड़ा नाले का राजस्व, सिंचाई और वन विभाग के द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण कार्य सोमवार को प्रारम्भ हुआ, संयुक्त सर्वे के बाद किरोड़ा नाले के सुरक्षात्मक कार्य एवं चैनेलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार आरबीएम उठाने की कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।

संयुक्त टीम मे राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, वन विभाग से डिप्टी रेंजर संतोष भंडारी, निकिता गैरोला, वन आरक्षी नेहा राणा, बलदेव सिंह, विक्रम चंद, कौशल कश्यप, सिंचाई विभाग से एसडीओ आर के यादव, अवर अभियंता सतीश एवं वसीम शामिल रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page