छात्रसंघ चुनाव – बनबसा के राजकीय महावि‌द्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना हुई जारी, 27 सितम्बर को होगा मतदान, उसी दिन घोषित होंगे परिणाम।

खबर शेयर करें -

छात्रसंघ चुनाव – बनबसा के राजकीय महावि‌द्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना हुई जारी, 27 सितम्बर को होगा मतदान, उसी दिन घोषित होंगे परिणाम।

बनबसा (चम्पावत)। बनबसा के राजकीय महावि‌द्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं, 27 सितम्बर को मतदान होगा, और उसी दिन वोटो की गिनती कर देर शाम तक परिणाम घोषित होंगे। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय से जारी विज्ञप्ति से प्राप्त हुई। महाविद्यालय से मिली जा नकारी के अनुसार यह चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित किए जाएंगे।

अधिसूचना के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम तय कर दिया गया है। सोमवार 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई। मंगलवार 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इसके बाद. 24 सितंबर को नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा किये जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया 25 सितंबर को होगी। नाम वापसी के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित है, जिसके बाद दोपहर 2 बजे वैध उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।

मतदान से एक दिन पहले, 26 सितंबर को सुबह 11:30 बजे जनरल गैदरिंग का आयोजन होगा, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का समय मिलेगा। मतदान, मतगणना और परिणामों की घोषणा 27 सितंबर को होगी। मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन दोपहर 3 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। सफल उम्मीदवारों को परिणामों की घोषणा के बाद ही शपथ दिलाई जाएगी।

छात्र संघ चुनाव के प्रभारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ. मुकेश कुमार ने सभी छात्रों से इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page