ठगी की वारदात – अज्ञात साइबर ठग द्वारा टनकपुर के आरटीआई कार्यकर्ता से ऑन लाईन लगभग 11 हजार रूपये की ठगी की वारदात का मामला आया सामने, पुलिस कप्तान से की शिकायत।
टनकपुर (चम्पावत)। ऑनलाईन फोन पे ऐप के माध्यम से आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर आलम के बैंक अकाउंट से 11302 रूपये निकाले जानें का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, टनकपुर मे रिपोर्ट दर्ज न होने पर उन्होंने पुलिस कप्तान से इस मामले मे कार्यवाही की गुहार लगाते हुए ठगी की गयी रकम को वापिस दिलाये जाने की मांग की हैं।
पुलिस कप्तान को भेजे गए पत्र मे उन्होंने बताया मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा टनकपुर में है, उपरोक्त खाते से किसी अज्ञात साइबर ठग ने 29 अक्टूबर की रात मे 11302 रु की ठगी की वारदात को अंजाम दिया हैं। इसके सम्बन्ध मे उन्होंने पुलिस कप्तान को ट्रांजेक्शन की विस्तृत जानकारी समय अनुसार भी प्रेषित की हैं। इस सम्बन्ध मे उन्होंने ऑन लाईन तो शिकायत दर्ज करा दी हैं, लेकिन टनकपुर मे एफआईदर्ज न होने पर उन्होंने कप्तान के दरबार मे गुहार लगाकर धोखाधड़ी द्वारा निकाली गयी रकम को विधिक कार्यवाही के द्वारा वापिस कराये जाने और टनकपुर कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश निर्गत करने की मांग की हैं।


