सराहनीय पहल, हौसले का सम्मान – विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला पत्रकार संगठन ने हौसले की मिसाल बने दिव्यांग दीपक शर्मा को किया सम्मानित।

खबर शेयर करें -

सराहनीय पहल, हौसले का सम्मान – विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला पत्रकार संगठन ने हौसले की मिसाल बने दिव्यांग दीपक शर्मा को किया सम्मानित।

चंपावत। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर पाटी ब्लॉक के खरही गांव के 36 वर्षीय दिव्यांग चित्रकार दीपक शर्मा का जिला पत्रकार संगठन ने सम्मान कर हौसला बढ़ाया। दोनों हाथों की अंगुलियां मुड़ी होने के बावजूद दीपक अपनी शानदार पेंटिंग से हर किसी को हैरत में डाल देते हैं। यह दिवस हर साल तीन दिसंबर को दिव्यांगजनों के अधिकार, सम्मान और समावेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री गिरीश सिंह बिष्ट ने किया।

इस मौके पर संरक्षक सीएस जोशी ने दीपक शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि दीपक नाम ही नहीं, अपने हुनर से भी पूरे क्षेत्र में उजियाला फैला रहे हैं, और हाल ही में क्रिकेट में दिव्यांग खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय सफलताएं यह संदेश दे रही हैं कि प्रतिबंध नहीं, संकल्प मायने रखता है।

दुर्गम भिगराड़ा क्षेत्र के निवासी दीपक शर्मा विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच पेंटिंग के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर वह ‘लधिया घाटी ग्रुप’ नाम से समाचार समूह संचालित करते हैं, जिसके जरिये क्षेत्र की समस्याओं, दुर्घटनाओं और जनहित से जुड़ी जानकारी साझा करते हैं। कार्यक्रम में जिला पत्रकार संगठन के कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, ललित मोहन जोशी समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page