एसएसबी द्वारा बनबसा के बेलबंदगोठ में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 97 मरीज हुए लाभान्वित।

खबर शेयर करें -

एसएसबी द्वारा बनबसा के बेलबंदगोठ में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 97 मरीज हुए लाभान्वित।

बनबसा (चम्पावत)। मनोहर लाल, कमान्डेंट 57 बटालियन एस.एस. बी. के निर्देशानुसार सीमा चौकी गढ़ीगोठ के ग्राम बेलबंदगोठ में डॉक्टर बी॰बी॰ सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से कुल 97 ग्रामीण जनता को निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह दी गयीं। ग्रामीणों को वायरल फीवर, तीव्र बुखार, दीर्घकालिक रोग व मौसमी रोगों का इलाज किया गया। ग्रामीणों को वर्तमान मे चल रहे शरद ऋतु के तहत सावधानिया बरतने हेतु हेतु सलाह दी गयीं, तथा रोगों से बचने के उपाय बताये गये । ग्रामीणों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी गयी तथा नियमित योग हेतु प्रेरित किया गया ।

शिविर मे ग्राम प्रधान राकेश चन्द्र के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने SSB के द्वारा आयोजित शिविर की प्रसंशा की तथा भविष्य में इस प्रकार के चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु अनुरोध किया । SSB के ओर से चिकित्सा टीम के साथ साथ निरीक्षक कमलेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, मुख्य आरक्षी दिगंता आदि मौजूद रहे। अंत में डॉक्टर बी॰बी॰ सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के द्वारा ग्रामीणों का धन्यवाद किया गया तथा विश्वास दिलाया गया की भविष्य में इस प्रकार कि चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्रामीण नागरिको के लिए किया जाता रहेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page