एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन, 25 महिलाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण।

खबर शेयर करें -

एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन, 25 महिलाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के ग्राम पंचायत नायकगोठ मे एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट मनोहर लाल की उपस्थिति मे कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वही इस अवसर पर निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन एसएसबी द्वारा प्रायोजित एवं महिला जनजाति सेवा समिति के सहयोग से संचालित किया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया जा रहा है। कमान्डेंट मनोहर लाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह पहल सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह 21 दिवसीय प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करेगा, बल्कि उन्हें परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने में भी सहयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा प्रशिक्षित महिलाएँ स्वरोजगार के रूप में सिलाई का कार्य अपनाकर अपना स्वयं का सिलाई केंद्र शुरू कर सकती हैं, जिससे उन्हें दीर्घकालिक आजीविका का अवसर मिलेगा। उन्हीने समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगातार इस तरह के कार्य किये जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणो को सामाजिक चेतना अभियान जैसे नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति अभियान के बारे मे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एस.एस.बी. सीमावर्ती क्षेत्रों में समय-समय पर ग्रामीण उत्थान, सामाजिक जागरूकता और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से ऐसे नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित करती रहती है, ताकि समाज की मुख्यधारा से जुड़ाव और सामुदायिक विकास को और मजबूत किया जा सके। शिविर में 25 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के प्रति सक्षम बनाया जाएगा। वही डॉक्टर गुरविंदरजीत सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा के नेतृत्व मे पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जंहा ग्रामीणो के पशुओ हेतु नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया गया। पशु चिकित्सा कैंप के तहत कुल 40 ग्रामीणो के 119 पशुओ का उपचार कर दवा वितरित की गयी। पशु चिकित्सक के द्वारा क्षेत्र मे चल रहे बर्ड फ्लू के कारण उससे बचाओ के तरीको पर भी ग्रामीणो को जागरूक किया गया ।

इस दौरान अनिल कुमार यादव उप कमांडेंट, पुष्पा विश्वकर्मा जिला पंचयत सदस्य, सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी शारदा, ममता देवी बीडीसी, कंचन देवी प्रधान नायकगोठ, राजेंद्र सिंह, समाजसेवी, सुरेश कुमार अध्यक्ष, महिला जनजाति सेवा समिति के अलावा एसएसबी के दर्जनो कर्मी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page