टनकपुर की शारदा नदी के तेज बहाव में डूब रहे एक बालक और बालिका को पुलिस के बचाव दल ने बचाया।
टनकपुर (चम्पावत)। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं व रामपुर से अपने परिजनों के साथ माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आये एक बालक व बालिका नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में डूबने लगे, जिन्हे पुलिस के बचाव दल ने रेसक्यू कर बचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला रामपुर यूपी निवासी 11 वर्षीय काव्यांश पुत्र शिवम एवं जिला बदायूं निवासी लगभग आठ वर्षीय हर्षिता पुत्री अवधेश को पुलिस व पीएसी के बचाव दल ने शारदा नदी के तेज बहाव में डूबने से बचाया। बचाव टीम में रविंद्र पहलवान, कपूर राणा, जावेद खान, पंकज विष्ट, गोकुल सिंह और अशोक कुमार मौजूद रहे।