सेना की भर्ती में जाने के लिए टनकपुर में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब, 35 बसों की अलग से प्रशासन ने की व्यवस्था, लेकिन सड़के फिर भी जाम।
टनकपुर (चम्पावत)। पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रांतों से युवाओं का जनसैलाब टनकपुर में उमड़ पड़ा, सोमवार की सुबह नौ बजे से शाम तक सड़कों में भीड़ के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा, चलती बसों में युवा जान जोखिम में डालकर बसों की खिड़कियों से चढ़ते देखे जा सकते है। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया पिथौरागढ़ के लिए रूटीन के अलावा 35 अतिरिक्त बसे बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा टैक्सियों में ओवर रेट न लिया जाए इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके युवाओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।
उल्लेखनीय है कि पिथौरागढ़ में विगत तीन दिनों से आर्मी की प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी के अलावा तमाम प्रांतों से युवा ट्रेन बस आदि के माध्यम से टनकपुर पहुंच रहे है। पर्वतीय मार्गो में ट्रेन का साधन न होने से हजारों युवा नगर में भटकते देखे जा सकते है । रोडवेज बस स्टेशन, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चौक सहित तमाम क्षेत्रों में युवा बसों टैक्सियों के लिए भटक रहे है। सीमित संख्या में पहाड़ों को यातायात के साधन होने के कारण प्रादेशिक सेना में भर्ती को आए युवाओं को भटकना पड़ रहा है। डिपो कार्यशाला से बस स्टेशन तक आने से पहले ही युवा चलती बस में खिड़कियों के सहारे अपनी सीट हथियाने का प्रयास करते देखे जा सकते है, भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है ।
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया भारी संख्या में भर्ती को आ रहे है युवाओं के कारण रूटीन की बसे कम पड़ रही है। उन्होंने बताया सोमवार को परिवहन निगम के द्वारा 35 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराई गई है। वही टैक्सी यूनियन को निर्धारित किराया लिए जाने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा रास्ते में भी टैक्सियों को रोककर ओवर रेटिंग चेक की जा रही है। उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा भर्ती रैली में जाने वाले युवाओं के लिए आवागमन की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा अगर कोई भी टैक्सी चालक युवाओं से निर्धारित किराए से अधिक लेते पाया गया तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।