एक लाख से अधिक के एक बकायेदार को तहसीलदार जगदीश गिरी के नेतृत्व में राजस्व टीम नें दबोचा, राजस्व बंदीगृह में किया बंद।
टनकपुर (चम्पावत)। राजस्व, न्यायालय, बैंकिंग सहित अन्य विभागों के बकायेदारों पर तहसील प्रशासन नें शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आरसी कटने के बाद बकायेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को तहसीलदार जगदीश गिरी के नेतृत्व में राजस्व टीम नें 01 लाख 08 हजार के एक बकायेदार को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश के तहत राजस्व बन्दी गृह के हवाले किया।
तहसीलदार जगदीश गिरी नें बताया न्यायालय से निर्गत आर०सी० की धनराशि 01लाख 08 हजार जमा न करने के संबंध में बकायेदार उदेश सिंह राणा पुत्र सुजान सिंह राणा निवासी ग्राम बनकटिया थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर, हाल निवासी बस्तिया बूम रेंज सूखीढांग टनकपुर बकायेदार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंनें बताया बकायेदार की पत्नी शांति देवी नें सिविल जज, खटीमा उधमसिह नगर की अदालत में भरण पोषण का वाद दायर किया था। जिसमें बकायेदार उदेश सिह राणा के विरूद्ध इस कार्यालय से नियमानुसार 23 सितम्बर 2024 को वसूली हेतु साईटेशन जारी किया गया। बार-बार तकाजा करने पर बकायेदार द्वारा न्यायालय की उक्त धनराशि जमा न करने के कारण बकायेदार के विरूद्ध दिनांक 26 नवम्बर 2024 को अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया। न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर उदेश सिंह राणा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर तहसील कार्यालय के राजस्व बंदीगृह में बन्द किया गया है।