खेल निदेशालय उत्तराखंड एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में फुटबाल मैच का हुआ आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर अंतराष्ट्रीय ओलांपिक दिवस के अवसर पर टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें चार टीमों ने प्रतिभाग किया। टनकपुर ब्लू वर्सिज टनकपुर ऑरेंज और टनकपुर रेड वर्सेस टनकपुर येलो के मध्य मैच खेला गया मैच का शुभारंभ स्टेडियम प्रभारी मुकेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया। निर्णायक फुटबॉल प्रशिक्षक कुमार गौरव खोलिया रहे। पहला मैच टनकपुर ब्लू और टनकपुर ऑरेंज के बीच खेला गया। 2-1 से टनकपुर यलो ने मैच जीता। टनकपुर बल्यू ने 3-0 से मैच जीता रोहन ने एक और प्रियांशु ने दो गोल किये।
……………………………………………………………
आवासीय क्रीडा छात्रावासों हेतु वर्ष 2025 में एथलेटिक्स चयन ट्रायल के उपरांत जिला चंपावत से दो बालक और एक बालिका का हुआ चयन।
टनकपुर (चम्पावत)। खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के अधीन उत्तराखंड राज्य के जनपदों में संचालित आवासीय क्रीडा छात्रावासों हेतु वर्ष 2025 में एथलेटिक्स चयन ट्रायल के उपरांत जिला चंपावत से दो बालकों और एक बालिका का चयन हुआ हैं। इस आशय की जानकारी एथलेटिक्स प्रशिक्षक मुकेश चंद्र शर्मा से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा आयुष तड़ागी और
आयुष कुमार का आवासीय बालक एथलेटिक्स छात्रावास रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में हुआ हैं, तथा गहना महर का ऐथलेंटिक्स छात्रावास अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग के लिए हुआ हैं। एथलेटिक्स प्रशिक्षक मुकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि चयनित बालक-बालिका स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के खिलाड़ी है, जिन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर व चंपावत जिले का नाम रोशन किया है | जिला क्रीडा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, जिला चंपावत एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाठनी, सूरज पांडे, इमरान अली, आशा पांडे, मनोज टकवाल, पवनेश पाटनी, हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, सुनील जोशी ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।