नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच चम्पावत के गोरल चौड़ मैदान में खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच।
➡️सद्भावना मैच के माध्यम से दिया गया नशे से दूर रहने का संदेश।
चम्पावत। रविवार को अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किये जाने के क्रम में पुलिस व पत्रकारों के बीच गोरलचौड मैदान चंपावत में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का शुभारंभ अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों तथा उपस्थित लोगों को Say No To drugs स्टिकर लगाकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एकादश की टीम ने 15 ओवरों में शानदार 151 रनों का विशाल स्कोर पत्रकार एकादश के सामने खड़ा किया। पुलिस टीम की ओर से उ0नि0 दिलबर सिंह भंडारी, थाना बनबसा द्वारा शानदार 80 रन बनाए तो मीडिया एकादश की ओर से शानदार बोलिंग करते हुए चार विकेट झटके। जवाब में पत्रकार एकादश की टीम संघर्ष करते हुए 14 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई। पुलिस एकादश की ओर से पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा 04 रन तथा 02 विकेट लिए गए। पत्रकार एकादश की ओर से राहुल महर द्वारा सर्वाधिक रन एवं दो विकेट लिए गए।
इस अवसर पर प्रकाश चंद्र जोशी “शूल” स्थानीय कवि द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से तथा वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद पांडे एवं चंद्रशेखर जोशी द्वारा भी लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की गई। साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के खेलो का आयोजन किए जाने हेतु अपील की गई। अंत में पुलिस कप्तान द्वारा उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा पत्रकार एकादश के कप्तान गिरीश सिंह बिष्ट एवं उनकी टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं विजेता पुलिस टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों तथा स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करते हुए सदैव नशे से दूर रहने तथा खेलों को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।