धार्मिक – बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली रथ यात्रा का किया गया भव्य स्वागत। 

खबर शेयर करें -

धार्मिक – बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली रथ यात्रा का किया गया भव्य स्वागत।

लोहाघाट। पूर्व काबिना मंत्री एवं बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली रथ यात्रा के मुख्य संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में डोली यात्रा का लड़ीधुरा मंदिर में पहुंचने पर उनका ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी, रमेश चंद जोशी, चिराग फ़र्त्याल, लोकेश पांडे, भुवन चौबे, भागीरथ भट्ट, कमल कालाकोटी समेत बाराकोट, पमदा आदि गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया। डोली रथ यात्रा के साथ लगभग दो दर्जन लोग साथ चल रहे हैं, जिसमें श्री नैथानी की धर्मपत्नी रोशनी देवी समेत रवि नेगी, मनोज राणा, घनलाल, श्यामलाल, सचिन रावत आदि लोग शामिल हैं। लड़ीधुरा मंदिर कमेटी द्वारा यहां भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें सभी लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। डोली रथ यात्रा आज विश्राम के लिए पवित्र मानेसर धाम के लिए रवाना हो गई है। कांग्रेस के युवा नेता एवं डोली यात्रा के स्थानीय संयोजक चिराग फ़रत्याल के अनुसार 24 मई को सुबह युवाओं की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें उन्होंने सभी युवाओं से भाग लेने की अपील की है साथ ही उन्होंने डोली यात्रा का स्थान स्थान पर किए जाने वाले स्वागत कार्यक्रम में भी लोगों से शामिल होने की अपील की है।

Breaking News

You cannot copy content of this page