विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन, कार्यकर्ताओं को सौपे गए दायित्व।
टनकपुर (चम्पावत)। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यकर्ताओं को दायित्व सौपे गए । विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला मंत्री ललित सिंह कुंवर की अध्यक्षता एवं जिला सुरक्षा प्रमुख चन्द्रशेखर शर्मा के संचालन मे आयोजित बैठक मे जिला संयोजक पवन मेहता द्वारा टनकपुर एवं बनबसा की कार्यकारणी गठित की गई। जिसमें प्रखण्ड व खण्ड के कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौंपे गए एवं उनको दायित्व के बारे में अवगत कराया गया।
जिसमें खण्ड संयोजक नितेश शर्मा, खण्ड सहसंयोजक सत्यम शर्मा और राहुल सक्सेना, खण्ड गौ रक्षा प्रमुख हेमन्त सपरा, खण्ड बालोपासना प्रमुख निशांत बाल्मिकी, खण्ड साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास कश्यप और रोहन विश्वकर्मा,खण्ड विद्यार्थी प्रमुख करन कुमार और कौशल, खण्ड सुरक्षा प्रमुख दमन और अनुज, खण्ड सत्संग प्रमुख सौरभ बाल्मिकी और वैभव,खण्ड सेवा प्रमुख अक्की चौहान और अजय विश्वकर्मा, प्रखण्ड सहसंयोजक सोनू सक्सेना आदि कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए।
बैठक में प्रखण्ड संयोजक शुभम कुमार, प्रखण्ड सहसंयोजक प्रियांश सिसोदिया, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख मोहन सिसोदिया, अनूप, यश रस्तोगी आदि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।











