प्लान ऑफ़ एक्शन जून के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को प्लान आफ ऐक्शन माह जून 2025 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के सचिव भवदीप रावते सिविल जज सीनियर डिवीजन के निर्देशानुसार टनकपुर के वार्ड नंबर 4 में आंगन वाड़ी केंद्र पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को बाल विवाह , बाल श्रम मुक्त अभियान उत्तराखंड एवं समान नागरिक संहिता उत्तराखंड के तहत विधिक जानकारी देकर जागरूक किया गया। वहीं महिला हैल्प लाइन , चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर तथा पुलिस हैल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई साथ ही सालसा के टौल फ्री नंबर 15100 पर न्यायालय से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने की जानकारी दी गई।