जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति की बैठक हुई संपन्न, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लिया गया निर्णय।
चम्पावत। शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति (DCDC) की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारी समितियां व पैक्स मजबूत होंगी तो जिले में समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जिले में प्रत्येक गांव में सहकारी समिति/पैक्स से कवर करने व उनकी संख्या बढ़ाने और उन्हें क्रियाशील एवं मजबूत बनाए जाने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित सहकारी समितियों में जन सुविधा केन्द्र (CSC) व आधार पंजीयन केंद्र स्थापित करने व खाली पड़े सरकारी भवनों को अन्न भंडारण के रूप में विकसित करने, पुरानी समितियां व पैक्स को और अधिक क्रियाशील बनाने, बिना सरकारी आर्थिक मदद के समितियों को और अधिक आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु विभागों के साथ समन्वय स्थापित करें।
महिला फेडरेशनों/महिला स्वयं सहायता समूहों को समितियों से जोड़े। कृषि उत्पादन केंद्रों को किसानों हेतु और अधिक सुविधाजनक बनाएं। उन्होंने कहा कि पुरानी समितियों का पुनः आकलन किया जाय और निर्देश दिए कि दुग्ध विभाग, सहकारी विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग मिलकर आगामी 15 दिन के भीतर जिले में 200 समितियां बनाकर उनका पंजीकरण करें। उन्होंने कहा कि जिले में एक सहकारी क्रांति आनी सरकारी समितियां तथा पैक्स आर्थिक रूप से मजबूत हो। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को समय-समय पर अपने स्तर से भी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए, साथ ही जिला सहायक निबंधक को सभी सहकारी समितियों को कंप्यूटराइज्ड कराए जाने की भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डी. कुमार, सहायक निबंधक सहकारिता सुभाष गहतोड़ी,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आगरी जिला प्रबंधक नाबार्ड राकेश कन्याल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।