उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम टनकपुर को सौंपा
टनकपुर (चम्पावत)। “एक राज्य एक चुनाव” के फार्मूले को सफल बनाने और उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाते हुए हरिद्वार के साथ ही सभी 13 जिलों में एक साथ चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन नें सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा l प्रधान संगठन नें पंचायतो का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आवश्यक कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
प्रधान संगठन नें बताया वर्ष 2019 में उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे, लेकिन दो वर्ष कोविड काल के चलते कोई भी कार्य नहीं हो पाये। इसलिए उन्होंनें एक राज्य एक चुनाव के फार्मूले पर पंचायतो का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाते हुए हरिद्वार के साथ ही चुनाव कराये जाने की मांग की है। ताकि पंचायत प्रतिनिधि अपने कार्यो को बेहतर तरीके से पूर्ण कर सके और प्रधानमंत्री मोदी के “एक राष्ट्र-एक चुनाव” के फार्मूले का आगाज “एक राज्य एक चुनाव” उत्तराखंड में आपके द्वारा किये जाने का श्री गणेश हो सके।
इस दौरान ग्राम प्रधान दीपक प्रकाश, पूजा जोशी, राधिका चंद, सुमन चंद, मोहिनी चंद, भवानी देवी, रमिला आर्या, आयशा खातून, कविता धौनी, पूजा महर, ग्राम प्रधान जौल, बिचई, देवीपुरा, चँदनी, फागपुर सहित तमाम प्रतिनिधि मौजूद रहे।