आईटीआई टनकपुर में एसएसबी द्वारा एक दिवसीय साइबर सुरक्षा कार्यशाला का किया गया आयोजन, विभिन्न जानकारियां देकर किया गया जागरूक।

खबर शेयर करें -

आईटीआई टनकपुर में एसएसबी द्वारा एक दिवसीय साइबर सुरक्षा कार्यशाला का किया गया आयोजन, विभिन्न जानकारियां देकर किया गया जागरूक।

टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को आईटीआई टनकपुर में सशस्त्र सीमा बल (SSB), 57वीं वाहिनी के सौजन्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें 57वीं वाहिनी के निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी तथा उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान आईटीआई के सभी प्रशिक्षार्थियों को साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों, उनसे बचाव के उपायों तथा साइबर अपराध की स्थिति में अपनाई जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षार्थियों ने भी इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए अनेक प्रश्न पूछे जिनका समाधान विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आईटीआई की प्रधानाचार्या उमा जोशी, कार्यनिदेशक दीपक कलौनी, उमेश चंद्र गड़कोटी, नितिन शास्त्री, नवल किशोर ओली, विनोद सिंह राणा, पुष्पा हेमचंद्र कुलेठा, सुनील कुमार, विनोद चंद्र जोशी, प्रेम सिंह रावत समेत सभी अनुदेशक उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page