टनकपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, तमाम स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी से कराया रूबरू।
टनकपुर (चम्पावत)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) एवं किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (RKSK) के तहत टनकपुर के सॉलिटियर होटल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे उपजिलाधिकारी आकाश जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मेडिकल ऑफिसर, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
कार्यशाला के दौरान बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, एनीमिया नियंत्रण, टीकाकरण, किशोरावस्था से जुड़ी स्वास्थ्य जागरूकता और विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन, रिकॉर्ड संधारण, और समुदाय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के तरीके बताए। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि मीडिया समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए उन्हें सम्मान देना हमारा नैतिक दायित्व है।डॉ गौरव शर्मा व फार्मेसिस्ट अमित कुमार जोशी के संचालन में आयोजित कार्यशाला को प्रतिभागियों ने उपयोगी व ज्ञानवर्धक बताया।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत पाण्डे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम तिवारी, डॉ सारिका, डॉ भारती, डॉ दीप्ति जोशी, डॉ स्नेहलता, संजय बोहरा, स्टॉफ नर्स ज्योति जोशी, विनोद जोशी, काऊंसलर सावित्री राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

