अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में निशुल्क विशेष चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला शुक्रवार से होंगी शुरू।
गणेश दत्त पाण्डेय – वरिष्ठ पत्रकार
लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में 7 मार्च से निशुल्क विशेष चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला शुरू हो जाएगी। 7 से 20 मार्च तक बाल रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चों के हर प्रकार के रोगों का उपचार करने के लिए कोलकाता से बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव सान्याल यहां पहुंच चुके हैं। इसी प्रकार पहली बार चिकित्सालय में 14 से 16 अप्रैल तक यहां प्लास्टिक सर्जरी शिविर लगेगा, जिसमें कटे फटे होंठ वाले बच्चों का ऑपरेशन कर होंठों को उनके मूल स्वरूप में लाया जाएगा। जिन पीड़ितों का उपचार यहां संभव नहीं होगा, उन्हें नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा निशुल्क किया जाएगा। इस सेवा के लिए प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर अरुण अग्रवाल विशेष रूप से यहां आ रहे हैं। 28 अप्रैल से 9 मई तक यहां शिशुओं के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली एम्स के पूर्व सर्जन डॉक्टर पीसी दास यहां आ रहे हैं। इसी प्रकार 1 जून से 30 जून तक विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें उड़ीसा से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरिशंकर यहां आ रहे हैं। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज के अनुसार धर्मार्थ चिकित्सालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज के अनुसार रोगियों को मुफ्त उपचार के साथ उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी जाएंगी।