पंचमुखी गौशाला टनकपुर में मछली नुमा विचित्र गोवंश का हुआ जन्म, लोगो की उमड़ी भीड़, नवजात की हालत नाजुक।

खबर शेयर करें -

पंचमुखी गौशाला टनकपुर में मछली नुमा विचित्र गोवंश का हुआ जन्म, लोगो की उमड़ी भीड़, नवजात की हालत नाजुक।

टनकपुर (चम्पावत)। पंचमुखी गौशाला टनकपुर में ‘मछली नुमा’ दुर्लभ एवं विचित्र गोवंश का जन्म हुआ है। जिसे देखने के लिए लोगो कौतुहल वश लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, हालांकि नवजात की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसकी पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। गौ सेवक हेमंत विष्ट नें बताया पंचमुखी गौशाला टनकपुर मे मंगलवार को एक अत्यंत दुर्लभ आकृति के “मछली जैसी बनावट” वाले गोवंश का जन्म हुआ। जन्म प्रक्रिया पशु चिकित्सक डॉ. वी. के. प्रजापति एवं 1962 पशु एम्बुलेंस सेवा टनकपुर की टीम की देखरेख में सम्पन्न कराई गई। डॉ. वी. के. प्रजापति के अनुसार नवजात गोवंश की स्वास्थ्य स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है और उस पर लगातार चिकित्सकीय निगरानी रखी जा रही है। अनोखी आकृति के कारण यह जन्म शहर में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों में उत्सुकता इतनी अधिक है कि पंचमुखी गौशाला में लोग लगातार इस दुर्लभ गोवंश को देखने के लिए पहुँच रहे हैं। जिस कारण गौशाला परिसर में दिनभर भीड़ बनी रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page