हमला – मधुमक्खियों के झुण्ड ने टनकपुर के शारदा बैराज मे हमला कर यूपी के श्रद्धालु को किया जख़्मी, उपजिला अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर किया रेफर।
टनकपुर (चम्पावत)। शारदा बैराज टनकपुर मे मधुमक्खियों के झुण्ड ने यूपी से माँ पूर्णागिरि धाम के दर्शन को आये एक श्रद्धालु पर हमला कर घायल कर दिया। नेपाल के कुछ नागरिकों द्वारा घायल को उपजिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ डॉ नौनिहाल सिंह, वार्ड व्वाय कर्मवीर आर्य सहित अन्य अस्पताल कर्मियों ने उपचार शुरू किया, जहाँ घायल की हालत नाजुक बनी हुई हैं। मरीज की गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय श्रद्धालु मुंशी लाल पुत्र फूल चंद निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश से माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आये थे। नेपाल स्थित सिद्धबाबा के दर्शनों के दौरान टनकपुर बैराज पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया। जिन्हे उपचार के लिए उपजिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। डॉ नौनिहाल सिंह ने बताया मरीज का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा हैं। वही स्थानीय लोगो ने आये दिन हों रहे मधुमक्खियों के हमले को देखते हुए एनएचपीसी प्रशासन से बैराज पर लगे मधुमक्खियों के छत्तों से निजात दिलाये जाने की कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं।


