शारदा नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में डूब रहें एक किशोर को जल पुलिस नें बचाया।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को मां पूर्णागिरी दर्शन को अपने परिजनों संग आया एक किशोर टनकपुर की शारदा नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में डूबने लगा। जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानो नें बचाया। इस आशय की जानकारी जल पुलिस के गोताखोर रविन्द्र कुमार पहलवान से प्राप्त हुई।
उन्होंनें बताया रविवार को नदी में नहाने के दौरान 11 वर्षीय विनय गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी आदर्श नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश शारदा घाट पर स्नान करते समय पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगा जल पुलिस के द्वारा श्रद्धालु को सकुशल बाहर निकाल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया।