खटीमा – नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्राम नगला तराई में एसएसबी द्वारा आयोजित दो सप्ताह के ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किया जा रहा हैं कार्य।

खबर शेयर करें -

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्राम नगला तराई में एसएसबी द्वारा आयोजित दो सप्ताह के ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किया जा रहा हैं कार्य।

खटीमा (उधमसिंहनगर)।सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एसएसबी द्वारा आयोजित दो सप्ताह के ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हों गया। प्रशिक्षण सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 57वीं बटालियन, सितारगंज के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में MSME सेंटर, सितारगंज (प्रायोजित) के सहयोग से संपन्न हुआ।

यह नागरिक कल्याण कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी 2025 को ग्राम नगला तराई में प्रारंभ हुआ था, जिसमें 25 ग्रामीण महिलाओं को ब्यूटिशियन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना हैं । समापन समारोह की अध्यक्षता राम चंद्र सिंह सहायक कमांडेंट ने की।

इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक प्रेमा नंद सिंह, आरक्षी अशोक कुमार, विजेंद्र सिंह, भागीरथी मौजूद रहे। वही ग्रामीणों के तरफ से रीती कोहली के साथ MSME केंद के भारत, प्रशिक्षक नीरज राना के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित रहे |

समापन समारोह को संबोधित करते हुए राम चन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट ने बताया कि यह प्रशिक्षण सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि वे अपने हुनर के बल पर समाज में आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर सकेंगी। सशस्त्र सीमा बल भविष्य में भी इसी तरह के नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षित महिलाएं अब ब्यूटिशियन के रूप में स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं या अपना सैलून खोल सकती हैं, जिससे वे आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकेंगी। इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं, बल्कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित करते हैं। रीती कोहली एवं प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं ने सशस्त्र सीमा बल और MSME सेंटर सितारगंज का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस पहल से उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने का सुनहरा अवसर मिला है।

Breaking News

You cannot copy content of this page