बनबसा में रहने वाली नेपाली मूल की महिला नें एक व्यक्ति पर दुष्कर्म किये जाने का लगाया आरोप, पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जाँच की शुरू।

खबर शेयर करें -

बनबसा में रहने वाली नेपाली मूल की महिला नें एक व्यक्ति पर दुष्कर्म किये जाने का लगाया आरोप, पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जाँच की शुरू।

बनबसा (चम्पावत)। बनबसा थाना क्षेत्र में नेपाली मूल की महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि वह बनबसा नगर के वार्ड 3 में घर पर घरेलू कार्य करती है । गत मंगलवार देर रात्रि पहले उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई। और उसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया । विरोध करने पर उसने आरोपी व्यक्ति पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आरोपी संतोष गुप्ता के विरुद्ध 64(1) व 115(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page