देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिल्ली में 5 पार्षदों ने आप का दामन छोड़ कर भाजपा का थामा दामन
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। रविवार को आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिन पांच पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन की है, उसमें राम चंद्र बवाना, पवन सहरावत बवाना, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन शामिल है। वहीं दूसरी ओर आप पार्टी नेता नें भाजपा पर हमला बोला है।
जिन पांच पार्षदों ने पाला बदला है, उनमें राम चंद्र वार्ड नंबर 28, पवन सेहरावत वार्ड नंहर 30, मंजू निर्मल वार्ड नंबर 180, सुगंधा बिधूड़ी वार्ड नंबर 178 और ममता पवन वार्ड नंबर 177 के पार्षद हैं। इन पार्षदों के पाला बदलने के बाद सत्ताधारी पार्टी के सामने बाकी पार्षदों को एकजुट रखने की चुनौती पैदा हो गई है।
दूसरी ओर पांच पार्षदों के पार्टी छोड़ने के बाद आप पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होनें कहा कि देश में डर का माहौल है, जिसे जाना है वो जाएगा। कौन किस वजह से पार्टी से जाने का फैसला कर रहा है, इसके बारे में तो मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन देश में डर का माहौल है। इस समय दिल्ली के अंदर जो माहौल है। बीजेपी के सामने बड़े-बड़े अफसर नतमस्तक हैं तो उनके सामने छोटे-छोटे पार्षदो की क्या विसात हैं। फिलहाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पांच पार्षदों द्वारा पाला बदलने से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी में खलबली मची है।