पुतला फूंका – कश्मीर के पहलगाम में दहशतगर्दो द्वारा निर्दोष 27 लोगों को मारे जाने के विरोध में एबीवीपी नें फूंका पकिस्तान का पुतला
टनकपुर (चम्पावत)। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 हिन्दुओं को नाम पूछ कर गोली मारनें की शर्मनाक घटना की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें तीखी निंदा की हैं। इसके विरोध में गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टनकपुर द्वारा पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके पश्चात मृतक आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयीं।
इस दौरान नगर मंत्री राजेंद्र सिंह राजू,नगर सह मंत्री सनी यादव, कॉलेज अध्यक्ष विक्रम भंडारी, सुमित, रोहन, मनीष सागर, मुकुल, भूमिक, संजीव, प्रिया, कंगना, आस्था, खुशी, निकिता सहित तमाम छात्र छात्राएँ और सभी शिक्षक उपस्थित रहें।