हादसे – गंगा स्नान को यूपी से साथियों के साथ टनकपुर आया एक युवक शारदा नदी मे बहा तलाश जारी, एक बुजुर्ग की हार्ट अटेक से हुई मौत।

खबर शेयर करें -

हादसे – गंगा स्नान को यूपी से साथियों के साथ टनकपुर आया एक युवक शारदा नदी मे बहा तलाश जारी, एक बुजुर्ग की हार्ट अटेक से हुई मौत।

टनकपुर (चम्पावत)। मां पूर्णागिरि के दर्शन से पूर्व अपने भाई व साथियों के साथ शारदा नदी में काकर घाट के पास स्नान करते समय गहरे पानी की चपेट मे आने से एक श्रद्धालु डूब गया। जिसकी तलाश जारी हैं लेकिन देर शाम तक रेसक्यू टीम को कोई सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी घटना मे एक बुजुर्ग नेपाल स्थित सिद्धबाबा के दर्शन से पूर्व तबियत खराब हुई, अस्पताल लाने पर डाक्टरो ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटेक बताया जा रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग दो बजे 23 वर्षीय राहुल पुत्र हरिशंकर निवासी भूडा़ विक्रमपुर थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत यूपी अपने भाई और साथियों के साथ कार से माँ पूर्णागिरि के दर्शन को आया था। दर्शन से पूर्व कांकर घाट मे साथियों के साथ स्नान करते समय तेज बहाव की चपेट मे आकर डूब गया। जिसकी स्थानीय जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है। लेकिन देर शाम तक रेसक्यू टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली हैं। टीम के मुताबिक सर्च अभियान कल भी जारी रहेगा।

वहीं दूसरी ओर गंगा स्नान को आये वृद्ध श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को 65 वर्षीय श्रद्धालु सुरेश शर्मा निवासी नौगांव पगड़ियां जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश की शारदा स्नान के बाद नेपाल स्थित ब्रह्मादेव जाते समय हार्ट अटेक से मौत हों गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page