जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार प्लान ऑफ एक्शन माह फरवरी के तहत ग्राम पंचायत नायकगोठ में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत शिविर का किया गया आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार प्लान ऑफ एक्शन माह फरवरी के तहत ग्राम पंचायत नायकगोठ के पंचायत भवन में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा नाबार्ड के सहयोग से आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जेंडर आधारित प्रशिक्षण के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों तथा घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी व हेल्पलाइन नंबर 1930 और महिलाओं को 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से मिलने वाले लाभों की विधिक जानकारी दी गई।
इसके अलावा दुर्घटना बीमा, जीवन ज्योति अटल पेंशन, बैंक डिजिटल लेनदेन और साइबर अपराध की सुरक्षा के विषय में जानकारी दी और यूजीबी बैंक के मैनेजर द्वारा लोगों को बैंक संबंधित और सीसीएल संबंधित जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग के करण नेगी द्वारा जानवरों का पालन पोषण और रोगों से बचाव के विषय में जानकारी दी गई। क्रिसिल फाउंडेशन से शंकर महर द्वारा वित्तीय साक्षरता के विषय में और एनआरएलएम के पीआर और आईएफसी द्वारा एनआरएलएम के विषय में महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान पीएलवी अधिकार मित्र इजहार अली, पशु पालन विभाग से करण नेगी, ग्रामीण बैंक के मैनेजर रितेश, आरबीआई देहरादून से परमजीत सिंह, एनआरएलएम से कमला महर, रिप से लक्ष्मी भट्ट बबीता नाथ, लता जुगरन, ओम महिला क्लस्टर से सीमा सिंह, बैंक सखी कंचन, जेंडर से सरस्वती बोहरा पीआर गंगा पशु सखी आदि उपस्थित रहें।