उत्तराखंड शासन में अपर सचिव परिवहन व एमडी रोडवेज रीना जोशी नें निर्माणाधीन आईएसबीटी व रोडवेज बस स्टेशन का किया निरीक्षण।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन में अपर सचिव परिवहन व एमडी रोडवेज रीना जोशी नें निर्माणाधीन आईएसबीटी व रोडवेज बस स्टेशन का किया निरीक्षण।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को उत्तराखंड शासन में अपर सचिव परिवहन व एमडी रोडवेज रीना जोशी नें निर्माणाधीन आईएसबीटी व रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया । इसके बाद उन्होंनें उत्तर भारत के विश्व विख्यात मां श्री पूर्णागिरि धाम के दर्शन किये।

एमडी रोडवेज रीना जोशी नें आईएसबीटी निर्माण में धन की कमी किसी भी दशा में नहीं आने देने की बात कहीं। उन्होंनें रोडवेज के बेड़े में 100 नई बस आने की बात कही। उन्होंनें वर्क शाप सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण किये जाने के कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंनें मां श्री पूर्णागिरि के दर्शन किये।

Breaking News

You cannot copy content of this page