विदेशी पर्यटको के लिए बनबसा स्थित भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर खोले जाने पर “आदि अद्वैत संस्थान” नें जिला प्रशासन का जताया आभार।
टनकपुर (चम्पावत)। बनबसा स्थित भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर को विदेशी पर्यटकों के लिए खोले जाने पर आदि अद्वैत संस्थान नें जिलाधिकारी नवनीत पांडे व उप जिलाधिकारी आकाश जोशी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए एसडीएम आकाश जोशी को सोमवार को आभार पत्र सौपा। उन्होंनें कहा विदेशी नागरिकों के लिए बनबसा से लगी भारत सीमा खोलने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान सीमा पर आवागमन बंद कर दिया गया था। हालात सुधरने पर सामान्य आवाजाही तो शुरू कर दी गयीं, लेकिन विदेशी पर्यटको के लिए बॉर्डर 28 जुलाई 2024 तक बंद था। जिसको लेकर आदि अद्वैत संस्थान द्वारा जिला प्रशासन से विदेशी पर्यटको के लिए बॉर्डर खोले जाने की गुहार लगायी गयीं।
आदि अद्वैत संस्थान के सचिव चंद्रशेखर पाण्डेय नें बताया 22 दिसंबर 2023 को हमारी संस्था “आदि अद्वैत संस्थान” के द्वारा बनबसा में स्थित भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर को विदेशी पर्यटकों के लिए खोलने हेतु एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके बाद उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा बॉर्डर खोलने हेतु दिनांक 29 जुलाई 2024 को आदेश जारी किया गया। जिसके पश्चात अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंनें कहा आदि अद्वैत संस्थान आशा करता है कि इस सराहनीय कदम से क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। जनहित के इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने को लेकर आदि अद्वैत संस्थान के द्वारा जिलाधिकारी चम्पावत और उपजिलाधिकारी टनकपुर का हार्दिक धन्यवाद करते हुए उपजिलाधिकारी आकाश जोशी को आभार पत्र सौंपा गया है ।