‘आदि अद्वैत संस्थान’ ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का निरीक्षण, छात्रों को वितरित की गई शैक्षिक सामग्री।
टनकपुर (चम्पावत)। ‘आदि अद्वैत संस्थान’ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया गया, जहाँ छात्रावास में रह रहे छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और समाधान हेतु आश्वासन भी दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्रशेखर पांडेय और छात्रावास के वार्डन दिवाकर भट्ट की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याएं साझा कीं, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुना गया। श्री पांडेय ने आश्वासन दिया कि ‘आदि अद्वैत संस्थान’ छात्रावास को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि किसी भी छात्र को शिक्षा या दैनिक जीवन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
निरीक्षण के पश्चान्त संस्थान के साथ प्रशांत भट्ट द्वारा छात्रों को शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम में छात्रावास के वार्डन दिवाकर भट्ट, संस्थान के सचिव चंद्रशेखर पांडेय संस्थान के लोक सूचना अधिकारी केदार सिंह सामंत, छात्रावास के शिक्षकगण, सभी छात्रों के अलावा दीपक भट्ट व प्रशांत भट्ट उपस्थित रहे।
संस्थान के सचिव चंद्रशेखर पांडेय ने विशेष बातचीत में बताया कि छात्रावास को संस्थान द्वारा गोद लिए जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में भी इसी तरह के शैक्षणिक और सामाजिक सहयोग कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे।