ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रशासन एक्टिव मोड पर, स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त अभियान में आठ वाहनों पर हुई कड़ी कार्यवाही, 03 लाख 85 हजार का वसूला जुर्माना।

खबर शेयर करें -

ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रशासन एक्टिव मोड पर, स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त अभियान में आठ वाहनों पर हुई कड़ी कार्यवाही, 03 लाख 85 हजार का वसूला जुर्माना।

सोमवार और मंगलवार की रात सड़कों पर उतरे एसडीएम आकाश जोशी और एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार, मचा हड़कंप….

दोनों अधिकारी बोले लम्बा चलेगा ये अभियान, ओवर लोडिंग को नहीं किया जायेगा बर्दाश्त….

टनकपुर (चम्पावत)। ओवर लोडिंग के खिलाफ प्रशासन नें कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। मंगलवार की रात स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग नें एसडीएम आकाश जोशी और एआर टीओ सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विशेष चैकिंग अभियान चलाया। जिसमें ओवरलोडिंग में लिप्त आठ वाहन प्रशासन के शिकंजे में फंसे, जिनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही अमल में लायी गयीं। आठ खनन वाहनों से प्रशासन नें 03 लाख 85 हजार का जुर्माना वसूला। जिसके चलते ओवरलोडिंग करने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के मुताबिक उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सीम चूका और चल्थी में पट्टों के द्वारा खनन कार्य शुरू हो चुका है। लेकिन शारदा नदी की डाउन स्ट्रीम में अभी खनन निकासी शुरू नहीं हो पायी है। पट्टों के माध्यम से हो रहें खनन को लेकर खनन कारोंबारियो में दो फाड़ होनें की जानकारी जहाँ सामने आ रहीं है, वहीं इनके निहित स्वार्थ आपस में टकराते प्रतीत हो रहें है। जिस कारण आरोप प्रत्यारोप के साथ ही ओवर लोडिंग और मशीनो के द्वारा खनन किये जाने का जिन्न बोतल से बाहर निकलकर प्रशासन की दहलीज में दस्तक देने लगा है। परिणाम स्वरुप प्रशासन के एक्टिव मोड में आते ही तमाम खनन कारोबारियों की बत्ती गुल होती दिखाई देनें लगी है।

एसडीएम आकाश जोशी नें बताया खनन वाहनों द्वारा ओवर लोडिंग की लगातार शिकायते आ रहीं थी। जिसका संज्ञान लेकर संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग के साथ चलाये गये अभियान में आठ वाहन ओवर लोडिंग में लिप्त पाये गये। जिन्हें एआरटीओ कार्यालय में जब्त कर चालानी कार्यवाही अमल में लायी गयीं। उन्होंनें बताया आठ वाहनों से नियमानुसार 03 लाख 85 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं है। वहीं एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार नें बताया सोमवार की रात में भी दो वाहनों को ओवर लोडिंग में पकड़ा गया है, और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

चैकिंग अभियान में एसडीएम आकाश जोशी एआरटीओ सुरेन्द्र कुमार के अलावा उप निरीक्षक परिवहन विभाग आनंद , उप निरीक्षक राजस्व ललित कुमार, वीरेंद्र नेगी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page