श्री आदि कैलाश व ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा करनें के बाद पर्यटक आवास गृह टनकपुर पहुंचा महाराष्ट्र से आया हुआ पांच सदस्यीय दल, हुआ जोरदार स्वागत।
टनकपुर (चम्पावत)। महाराष्ट्र से पांच सदस्यों का दल श्री आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा को उत्तराखंड पहुंचा। धार्मिक यात्रा करने के बाद पर्यटको का दल शनिवार को पर्यटक आवास गृह टनकपुर पहुँचा, जहाँ प्रबंधक मनोज कुमार नें टीआरसी स्टॉफ के साथ उनका जोरदार खैरमकदम किया। साथ ही कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा प्रकाशित पुस्तक दल के पांचो सदस्यों को भेंट की।
पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार नें बताया शनिवार को पांच सदस्यों का दल आदि कैलाश व ओम पर्वत की धार्मिक यात्रा के बाद टनकपुर पर्यटक आवास गृह पहुंचा। उन्होंनें कहा दल के सभी सदस्यों का कुमाउनी संस्कृति के तहत स्वागत कर उन्हें कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा प्रकाशित पुस्तक भेंट की गयी।
उन्होंनें बताया पर्यटक आवास गृह में यात्रियों को जलपान और भोजन कराने के बाद उन्हें उनके गन्तव्य को रवाना किया गया।
प्रबंधक मनोज कुमार नें बताया पांच सदस्यों के दल में तीन पुरुष व दो महिलाएं शामिल थी, सभी लोग महाराष्ट्र से श्री आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा के लिए यहाँ पहुँचे थे। अपनी धार्मिक व रोमांचक यात्रा पूरी करने के बाद आज वो महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गये। उन्होंनें बताया दल में शामिल सभी लोगों नें उत्तराखंड की संस्कृति की जमकर तारीफ की।
इस दौरान प्रबंधक मनोज कुमार के अलावा भूपेंद्र रावल, महेश कुमार, बसंत कुमार, अवनीश कुमार, मुकेश पांडे, सरिता देवी और बद्रीराम मौजूद रहें।