मुख्यमंत्री के रोड शो और जनसभा के बाद भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार की जीत पर लगी मोहर, विरोधी खेमे में खलबली, नहीं है उनके पास इतना बड़ा स्टार प्रचारक।
टनकपुर (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का टनकपुर दौरा भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार के लिए प्राण वायु साबित होनें लगा है। लोगों की माने तो मुख्यमंत्री धामी की जनसभा के बाद विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। राजनीति के जानकारों के मुताबिक सीएम धामी की जनसभा ने सियासी भूचाल ला दिया है। लोग इसे भाजपा प्रत्याशी की जीत पर सीएम की मोहर करार दें रहें है। वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टी पशोपेश में बतायी जा रहीं, जो सिर्फ पूर्व विधायक के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने की जोर आजमाइश करती नजर आ रहीं है, लोगों की माने तो कांग्रेस खेमे में इतना बड़ा स्टार प्रचारक का चेहरा भी नहीं है। जिसके चलते विरोधी दल के चुनावी समीकरण हवा होते नजर आने लगे है। जनसभा में मुख्यमंत्री धामी इशारे इशारे में कांग्रेस को तंज कस गये। उनका ट्रिपल इंजन की सरकार द्वारा तिगुनी रफ़्तार से विकास होनें की बात कहना लोगों को सोचने पर विवश कर गया। जिसके बाद तमाम मतदाता अपना मन बदलते दिखाई दिए। जिससे भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार का रास्ता आसान होना बताया जा रहा है। वोटिंग से पांच दिन पूर्व सीएम की जनसभा का असर 23 जनवरी को होनें वाले मतदान में कितना असर डालेगा, ये तो आने वाला समय बताएगा। फिलहाल विपक्षी खेमे की बेचैनी साफ देखी जा रहीं है।