मृतक अमोस मैसी की मौत का खुलासा किये जाने की मांग को लेकर क्रिश्चियन समाज के लोगों नें प्रदर्शन के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को अमोस के परिजनों को न्याय दिलाए जाने को लेकर क्रिश्चियन समाज के लोगों नें समूचे नगर में जुलूस निकालने के बाद तहसील पहुंचकर एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंनें पुलिस प्रशासन से अमोस की मौत की गंभीरता पूर्वक जांच कर परिजनों को न्याय दिलाये जाने की मांग की हैं।
मेथोंडिस्ट चर्च में प्रार्थना के बाद क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने चर्च से एक विशाल जुलूस नगर के मुख्य चौराहो से निकालते हुए कोतवाली गेट में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी लोग तहसील पहुंचे जहां उन्होंने मेथोंडिस्ट चर्च के फादर ईएम पाल के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंनें एसडीएम को बताया 7 सितंबर को गुमशुदा 17 वर्षीय अमोस मैसी का शव 8 सितंबर को एनएच पर बिचई के पास झाड़ी के किनारे से बरामद किया गया था। संदिग्ध मौत का अभी तक पुलिस नें खुलासा नहीं किया हैं। उन्होंनें कहा इस मामले में घटनाक्रम अमोस की हत्या की ओर इशारा कर रहा हैं, लेकिन पुलिस इसे दुर्घटना बता रही हैं। बावजूद इसके दो सप्ताह के बाद भी पुलिस नें अभी तक मामले का खुलासा नहीं किया हैं।
इस दौरान निर्मल जॉन, रॉबिन मैसी, रवीना मैसी, एनएन पारीख, अनीता जॉन, मीनाक्षी पैट्रिक, मुन्ना जॉन, अल्मा सिंह, प्रमिला सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।