चम्पावत जिले के बेलखेत में आयी आपदा के बाद विधायक प्रतिनिधि की टीम के साथ किया गया निरीक्षण, प्रभावितो का जाना हाल।

खबर शेयर करें -

चम्पावत जिले के बेलखेत में आयी आपदा के बाद विधायक प्रतिनिधि की टीम के साथ किया गया निरीक्षण, प्रभावितो का जाना हाल।

चम्पावत। रविवार को चम्पावत जिले के बेलखेत क्षेत्र में विगत दिनों आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, सूरज प्रहरी जिला सह मीडिया प्रभारी, ललित देऊपा, अजय प्रहरी राजू शर्मा द्वारा रोपवे ट्रॉली से नदी पार कर गांव पहुंच कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्राम प्रधान बालम सिंह बोहरा ने विस्तार से बेलखेत गांव में तेज बारिश से हुए भू कटाव से हो रहें गांव को नुकसान व पौराणिक शिव मन्दिर की दीवार व तेज बारिश के बहाव के कारण मंदिर की जड़ पर दरार आने से भविष्य में भी खतरा पैदा होने की आशंका जताई। उन्होंनें शीघ्र सुरक्षा के कार्यों को करवाएं जानें को कहा। ग्राम प्रधान ने बताया आपदा के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर यहां की समस्याओं व नुकसान की जानकारी ली। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि कल बनबसा में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सुरक्षा के कार्यों को करने के लिए कहा है। अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराएं जायेंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने भी समस्याएं रखीं जिनमें गुमान सिंह अंकित सिंह भीम सिंह अमित सिंह नरेश सिंह मोहन सिंह इंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Breaking News

You cannot copy content of this page