टनकपुर के इंजीनियरिंग कालेज हादसे के बाद हुआ मुकदमा दर्ज, परिजनों ने कार्यदाई संस्था पर लगाया लापरवाही का आरोप।
टनकपुर (चम्पावत )। टनकपुर के इंजीनियरिंग कालेज हादसे मे रविवार को हुए हादसे मे एक इंजीनियर सहित दो लोगो की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद से मृतकों के परिजनों द्वारा कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं। पुलिस को सौपी तहरीर मे परिजनों ने बताया शिवराज सिंह चौहान पुत्र प्रेम सिंह चौहान पोस्ट ग्राम चगेठी तहसील भनोली जिला अल्मोड़ा व मोहम्मद हसन रजा पुत्र तौफिर खाँ निवासी नौगवा तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश टनकपुर के इंजीनियरिंग कालेज मे निर्माणाधीन बालिका छात्रावास मे कार्यरत थे। दोनों ही प्रखर अग्रवाल की अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी रामपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के यहां कार्यरत थे। रविवार की शाम लगभग 4 बजे के मध्य एपीजे अब्दुल कलाम गर्ल्स हॉस्टल टनकपुर जिला चंपावत में सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलते समय कार्याविधि के दौरान कंपनी की लापरवाही के चलते काल के गाल मे समा गए। पुलिस द्वारा इस मामलें की जांच की बात कही जा रही।











