नगर पंचायत बनबसा में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले लंबित मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल वार्ता के बाद हुई समाप्त।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा मे सात सूत्रीय मांगो को लेकर पर्यावरण मित्रो का आंदोलन अधिशाषी अधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त हो गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने पुनः कार्य शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि संघ की मुख्य मांगों में स्वच्छता समिति के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों का मानदेय सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करना और ईपीएफ भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल था। इस संबंध में कर्मचारियों को अवगत कराया गया है कि निदेशालय स्तर पर निर्णय के अनुसार आगामी माह से मानदेय सीधे संबंधित कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा तथा ईपीएफ भी नियमानुसार जमा किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, पर्यावरण मित्रों के लिए पृथक आवास सुविधा की मांग पर भी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस हेतु आवश्यक योजना बनाई जा रही है, जिससे पर्यावरण मित्रों को दीर्घकालिक सुविधा मिल सके।
पूर्व ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के दो माह के लंबित मानदेय के भुगतान को लेकर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाएगा, ताकि बकाया भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जा सके। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने से नगर में स्वच्छता व्यवस्था पुनः सुचारु हो गई है, जिससे आमजन को राहत मिली है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी संगठन के साथ समन्वय के माध्यम से जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।
इस दौरान अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर, महामंत्री अमन कुमार, संगठन मंत्री ओमपाल वाल्मीकि, नन्हेंलाल, राजपाल, विजयपाल, सोनू, सानू, लक्ष्मी, कमलेश, महेंद्र पाल, राजन, विजयपाल, सुनील, निखिल, राजपाल सहित समस्त पर्यावरण मित्र मौजूद रहे। इत्यादि सभी पर्यावरण मित्रगण उपस्थित रहे