चम्पावत जिले के टनकपुर बनबसा मे 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, प्रभात फेरी के बाद तमाम राजनैतिक, सामाजिक, विभागीय संस्थानों मे फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

खबर शेयर करें -

चम्पावत जिले के टनकपुर बनबसा मे 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, प्रभात फेरी के बाद तमाम राजनैतिक, सामाजिक, विभागीय संस्थानों मे फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

टनकपुर (चम्पावत)। 79 वां स्वतंत्रता दिवस टनकपुर बनबसा सहित पूरे जनपद मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पालिका परिषद ने गांधी मैदान मे सार्वजनिक झंडा रोहण किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय, तहसील परिसर, कोतवाली परिसर, भाजपा कार्यालय, शास्त्री चौक, कार्यालय माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति, एसएसबी कैम्प, उप जिला अस्पताल, कार्यालय जीबी पंत वेलफेयर सोसाइटी, वन विभाग, वन निगम, परिवहन विभाग, टीआरसी परिसर के अलावा तमाम संस्थानों स्कूल. कालेजो मे झंडा रोहण किया गया।

शारदा रेंज में ‘‘तिरंगा ट्रेक‘‘ आजादी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता की अनूठी पहल का आयोजन।

टनकपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हल्द्वानी वन प्रभाग की शारदा रेंज में वन विभाग द्वारा एक अनोखी पहल के तहत तिरंगा ट्रेक का आयोजन किया गया। नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य के ककराली गेट से विभागीय कर्मचारियों के साथ स्थानीय युवाओं और प्रकृति प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा नेचर ट्रेल पर ट्रेक किया, जिससे देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश एक साथ प्रसारित हुआ। इस दौरान सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी सहित तमाम प्रतिभागियों ने प्रतिज्ञा ली कि वे प्रकृति की रक्षा करेंगे, वनाग्नि रोकथाम में मदद करेंगे और पर्यावरण संरक्षण को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएंगे। इस अवसर पर रेंज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यालय में मानया गया स्वतंत्रता दिवस।

टनकपुर। माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के अमर शहीदों को याद कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष दीपा देवी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए पॉलीथिन उन्मूलन और पर्यावरण के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस दौरान अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा सचिव बीएल यादव, उपाध्यक्ष सुनीता देवी, गोदावरी, अनिल कुमार, महेश आर्या, गीता देवी, आशा देवी, मंजू देवी आदि उपस्थित रहे।

जी.बी .पंत वेलफेयर फाउंडेशन कार्यालय मे किया गया झंडा रोहण।

टनकपुर। फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी सदस्य सहित अन्य लोगों ने कार्यालय मे झंडारोहण कार्यक्रम मे भाग लिया।फाउंडेशन के संरक्षक भुवन चंद्र पाण्डेय द्वारा झंडा रोहण किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत, बसंत पुनेठा, संजय गर्ग, सूरज भारद्वाज, हंसा जोशी, भागीरथी पंत, पद्मिनी दयाल, कल्पना चंद, महेश पाठक, प्रीतम सिंह, नवीन भट्ट, बबीता पुनेठा, गीता सती, मुरली, नवीन गहतोड़ी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया।

टनकपुर। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया विद्यालय के छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में वर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख विकासखंड चंपावत भुवन चंद पांडे, कैप्टन जोत सिंह ओली, शिवराज सिंह कठायत, विद्यालय के कोषाध्यक्ष मदन बोरा, विद्यालय के अध्यक्ष डॉ देवी दत्त जोशी, दीपक राय, डॉ नवनीत जोशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

79वें स्वतंत्रता दिवस पर 57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत-नेपाल मैत्री द्वार पर किया गया ध्वजारोहण समारोह।

बनबसा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 57वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज द्वारा सीमा चौकी बनबसा, बूम एवं धनुषपुल में गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल ने भारत-नेपाल मैत्री द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, बल कर्मियों एवं स्थानीय ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने APF नेपाल को सौहार्द एवं मैत्री के प्रतीक स्वरूप मिठाई भेंट की।

एक पेड मां के नाम एवं स्वच्छता अभियान” के साथ बूम वन क्षेत्र मे मनाया स्वतंत्रता दिवस।

टनकपुर। 79 वें स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बूम वन क्षेत्र अन्तर्गत गंगा स्वच्छता शपथ गंगा अभियान के तहत राजि कार्यालय परिसर सूखीढांग, अमृत सरोवर अत्तरबण्डा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तिया एवं राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढांग में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढांग में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इस दौरान गुलजार हुसैन व०क्षे०अ० बूम, गिरीश चन्द्र जोशी वन दरोगा, भरत सिंह नेगीवन दरोगा, महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा, ऋषिपाल जोशीं वन दरोगा, लालमणी जोशी बीट अधिकारी, त्रिलोक चन्द्र जोशी, वन रक्षक, सी०पी० सिंह, प्रधानाचार्य रा०ई०का० सूखीढांग, श्रवण कुमार सिंह प्रधानाध्यापक बस्तिया के अलावा ग्राम प्रधान जौल एवं श्याला मौजूद रहे।

दयानन्द इण्टर कॉलेज में देश का 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

टनकपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या माहेश्वरी पांडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई छात्र छात्राओं के जय घोष से शहर का पूरा वातावरण गुंजित हो उठा । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका योगिता द्वारा किया गया। इस दौरान शेर सिंह प्रजापति, शंकर सिंह प्रजापति, गंगा गिरी गोस्वामी, दिनेश चन्द्र शास्त्री, मदन मोहन गहतोड़ी, प्रबंधक मनुश्रवा आर्य के अलावा विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज के अलावा सम्पूर्ण क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page