आसमान से आफत बरसने के बाद टनकपुर बनबसा में कई जगह आयी बाढ़, आपदा के दौरान पशुओं कों भी करना पड़ा मुसीबतों का सामना

खबर शेयर करें -

आसमान से आफत बरसने के बाद टनकपुर बनबसा में कई जगह आयी बाढ़, आपदा के दौरान पशुओं कों भी करना पड़ा मुसीबतों का सामना

टनकपुर (बाबूलाल यादव) आसमान से बरसने वाली आफत भले ही शान्त हो गयीं हो, लेकिन अपनी तबाही के निशान जरूर छोड़ गयीं l इसमें क्षेत्र के तमाम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयी बाढ़ नें इंसानों के साथ ही पशुओं कों मुसीबत में डाल दिया l आपदा में कई पशुओं की मौत की जानकारी सामने आ रही हैं, तो वहीं तमाम जानवर बीमार हो गये l जिनके लिए पशु चिकित्सा विभाग देवदूत के रूप में सामने आया हैं, और लगातार बीमार पशुओ के उपचार के साथ ही चारे का वितरण कर भूखे बेजुबान जानवरो का पेट भरने का काम कर रहा हैं l

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कई जानवरो की मौत होनें की सूचना प्राप्त हो रही हैं, और कई पशु अभी भी बीमाऱ चल रहें हैं l पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बीमाऱ पशुओ का लगातार उपचार किया जा रहा हैं l वहीं वेटनरी डॉक्टर्स और कर्मचारियों की टीम द्वारा टनकपुर और बनबसा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जाकर बीमार पशुओं का उपचार किया जा रहा हैं और बेजुबान जानवरो के लिए लगातार चारा बांटा जा रहा हैं l

एसडीएम आकाश जोशी नें बताया आपदा के दौर में अन्य विभागों के साथ ही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जा रहा हैं l प्रतिदिन बीमार जानवरों के उपचार के साथ ही इनके द्वारा चारा वितरण किया जा रहा हैं l

Breaking News

You cannot copy content of this page