टनकपुर में जलभराव के बाद तेज़ी से सफाई अभियान शुरू, अतिक्रमण पर होगी कठोर कार्रवाई, सफाई अभियान मे कोई भी अवरोध नहीं होगा स्वीकार्य।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में जलभराव के बाद तेज़ी से सफाई अभियान शुरू, अतिक्रमण पर होगी कठोर कार्रवाई, सफाई अभियान मे कोई भी अवरोध नहीं होगा स्वीकार्य।

➡️ जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा व्यापक और सघन सफाई अभियान हुआ शुरू.

➡️ एसडीएम और ईओ के नेतृत्व मे चलाया जा रहा है अभियान.

➡️ रोडवेज, टैक्सी स्टैंड, आरएफसी रोड और पीलीभीत चुंगी क्षेत्र की नालियों पर है विशेष फोकस.

➡️ प्रमुख सड़कों और नालियों के आसपास फैले अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाये जाने का है अभियान.

➡️ सफाई कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को आपदा अधिनियम 2005 के तहत हटाने की हुई कार्यवाही शुरू.

➡️ नगर वासियों का मिल रहा है भरपूर सहयोग व समर्थन.

टनकपुर (चम्पावत )।हाल ही में टनकपुर नगर में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति के बाद, जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा नगर क्षेत्र में व्यापक और सघन सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी आकाश जोशी और अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य फोकस रोडवेज, टैक्सी स्टैंड, आरएफसी रोड और पीलीभीत चुंगी क्षेत्र की नालियों की गहराई से तली झाड़ सफाई और अतिक्रमण हटाने पर है। नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों और नालियों के आसपास फैले अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाया जा रहा है, ताकि बरसात के दौरान जल की निर्बाध निकासी सुनिश्चित हो सके। नगरवासियों द्वारा भी इस पहल की सराहना की जा रही है और वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह सफाई अभियान नगर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां-जहां सफाई कार्य में अतिक्रमण बाधा बन रहे हैं, उन्हें आपदा अधिनियम 2005 के तहत हटाने की सख्त कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा प्रशासन का यह स्पष्ट प्रयास है कि नगर में जलभराव जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाए और नागरिकों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सके। बताते चले जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अधिशासी अधिकारी श्री जोशी पूरी तरह फॉम मे है, उन्होंने कहा जल निकासी मे आने वाली बाधा को किसी भी दशा मे बख्शा नहीं जाएगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page