अग्निवीर भर्ती का हुआ शुभारंभ, पिथौरागढ़ जिले के 1500 अभ्यर्थियों ने बनबसा के आर्मी कैट में लगाई दौड़।
बनबसा (चम्पावत)। रविवार को बनबसा के आर्मी कैंट में सेना की अग्निवीर भर्ती शुरू हो गई। अग्निवीर भर्ती के पहले दिन पिथौरागढ़ जिले के 1500 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। सेना अधिकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 3.30 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की गई। इस आशय की जानकारी जिला सूचना विभाग से रविवार की शाम प्राप्त हुई।
आपको बता दे बनबसा आर्मी परिसर में धार्मिक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दूसरे चरण में रविवार से अग्नि वीर की भर्ती प्रारंभ हो गई है। जो छः दिसंबर तक चलेगी। जिसमें आज 01दिसंबर को पिथौरागढ़, 02 दिसंबर को पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली. धारचूला. मुनस्यारी. डीडीहाट. देवलथल तहसील व चंपावत जिले के पाटी. लोहाघाट. चंपावत तहसील, 03 दिसंबर को चंपावत जिले के पूर्णागिरी व बाराकोट तहसील, 04 दिसंबर को पिथौरागढ़. चंपावत की सभी तहसीलों तथा 05 एवं 06 दिसंबर रिजर्व डे रखे हैं, जिनमे सभी जिलों के अभ्यर्थियों के पेंडिंग दस्तावेज और मेडिकल जांच होंगी।
सूचना विभाग के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अग्नि वीर भर्ती के पहले दिन रविवार को पिथौरागढ़ जिले के पिथौरागढ़, मुनस्यारी, बंगापानी, थल, तेजम, गंगोलीहाट, कनालीछीना और बेरीनाग तहसील के युवाओं ने भाग लिया। जिसमें 1500 अभ्यर्थियों को किस्मत आजमाने का मौका मिला। सेना भर्ती अधिकारी राहुल मेलगे ने बताया रविवार की सुबह 03:30 बजे से ड्रग चेकिंग और 06:30 बजे से दौंड शुरू हुई। दौड मे सफल हुए अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा हुई। पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शिक्षा विभाग के परीक्षकों द्वारा की जा रही है।