चम्पावत – स्वास्थ्य पखवाड़े की सभी तैयारियां पूर्ण, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वास्थ्य पखवाड़ा, 72 शिविरों में मिलेंगी निःशुल्क सेवाएं।

खबर शेयर करें -

चम्पावत – स्वास्थ्य पखवाड़े की सभी तैयारियां पूर्ण, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा स्वास्थ्य पखवाड़ा, 72 शिविरों में मिलेंगी निःशुल्क सेवाएं।

चम्पावत। जनपद चम्पावत में आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप जिला चिकित्सालयों एवं जिला चिकित्सालय में किया जाएगा, जहां लोगों को विविध निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, दंत रोगों सहित अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी साथ ही निःशुल्क औषधि वितरण, ब्लड डोनेशन कैम्प, दिव्यांग कैम्प जैसी सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में प्रदान की जाएंगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद स्तर पर स्वास्थ्य पखवाड़े की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अभियान में अन्य विभागों की सहभागिता एवं जन भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि जनपद में पखवाड़े के दौरान कुल 72 स्वास्थ्य शिविर, जिनमें 12 मेगा स्वास्थ्य कैम्प, आयोजित होंगे। प्रमुख शिविर 17 सितम्बर गोरल चौड़ मैदान चम्पावत, 19 सितम्बर उप जिला चिकित्सालय टनकपुर, 20 सितम्बर पीएचसी रेगडू, 22 सितम्बर पीएचसी चौड़ामेहता, 23 सितम्बर पीएचसी बाराकोट, 25 सितम्बर पीएचसी पाटी, 26 सितम्बर पीएचसी खेतीखान, 27 सितम्बर उप जिला चिकित्सालय टनकपुर, 30 सितम्बर पीएचसी बनबसा एवं पीएचसी मंच और 01 अक्टूबर को पीएचसी चल्थी मे लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य 60 स्वास्थ्य शिविर विभिन्न पीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आयोजित किए जाएंगे।

Breaking News

You cannot copy content of this page