आवासीय बॉक्सिग छात्रावास टनकपुर के बॉक्सर हर्षित थापा का राष्ट्रीय कैम्प के लिये हुआ चयन, तमाम लोगों ने दी बधाई।
टनकपुर (चम्पावत)। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के अधीन संचालित आवासीय टनकपुर बॉक्सिग छात्रावास, चंपावत में प्रशिक्षणरत बालक हर्षित थापा का चयन राष्ट्रीय कैम्प रोहतक हरियाणा के लिये हुआ है। स्पोर्ट्स छात्रावास के इंचार्ज व बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने बताया कि हर्षित थापा 01 से 14 अगस्त 2025 तक इण्डिया कैम्प में रहकर बॉक्सिग का प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। हर्षित थापा द्वारा इसी वर्ष रोहतक, हरियाणा में 19 से 25 जून, 2025 तक सम्पन्न हुई। जूनियर नेशनल बालक-बालिका बॉक्सिग चैम्पियनशिप-2025 में कांस्य पदक प्राप्त किया है। टनकपुर के खिलाड़ी की उपलब्धि पर जिला अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, खेल अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, जिला बॉक्सिग संघ, चम्पावत के अध्यक्ष दीपक छतवाल, सचिव विकास राय, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, मनोज गुप्ता, दीपक शारदा, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, नवीन चौहान, गौरव खोलिया, योगी चंद, आशा पांडे सहित जनपद के समस्त खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार करते हुए बॉक्सर को शुभकामनायें दी है।